Whatsapp Fingerprint Lock |
Whatsapp new fingerprint lock feature, Whatsapp fingerprint lock feature for android, how to enable Whatsapp fingerprint feature, how to protect Whatsapp, Whatsapp fingerprint lock, Whatsapp fingerprint lock for ios, Whatsapp fingerprint lock kaise on kare
Whatsapp New Fingerprint Lock Feature For Chat Protect
Whatsapp New Fingerprint Lock Feature For Chat Protect | हैल्लो, नमस्कार फ्रेंड्स आप सभी का स्वागत है। आज की पोस्ट सभी Android Phone User के लिए है। जहा तक मेरा मानना है सभी लोग व्हाट्सप्प (Whatsapp) का Use करते हैं। व्हाट्सप्प वर्तमान समय में बहुत ही बड़ा और सबसे अधिक प्रयोग होने वाला सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म है और शयद ही ऐसा कोई प्लेटफार्म होगा जहा इससे अधिक प्रयोग और शेयर होता होगा।
वैसे तो व्हाटअप्प की और से हमको बहुत अधिक सुरक्षा security या Protection मिला हुआ है लेकिन इसी प्रोटेक्शन को देखने के साथ ही साथ Hacker (हैकर) भी बहुत हो गए है और आज कल के हैकर बड़ी से बड़ी सुरक्षा तो break करने में सक्षम हो रहे है। इसी अपराधों को देखने हुए व्हाट्सप्प ने अपने प्रोटेक्शन फीचर में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है।
Whatsapp की और से Powerful Security Feature 28 October 2019 में update किया गया है। इस security feature का नाम "Whatsapp Fingerprint Lock" है।
यह Fingerprint Lock feature, Android phone और IOS के डिवाइस के लिए भी available है।
अगर आपका फ़ोन Fingerprint या Face Lock supportable नहीं है तो आप इस WhatsApp fingerprint lock फीचर का benefit नहीं ले सकते है क्योकि जब आप इसे enable करते है तो आपको सबसे पहले अपने mobile phone में inbuilt fingerprint feature को enable करना होगा।
How to Enable Whatsapp Fingerprint Lock Feature
अगर आप हाउ टू इनेबल व्हाट्सप्प फिंगरप्रिंट लॉक फीचर या व्हाट्सप्प फिंगरप्रिंट लॉक कैसे इनेबल करे तो आपको हमारे दिए गए सभी स्टेप पुरे करने होंगे अगर आप मिस करते है तो शायद प्रॉब्लम हो सकती है।
सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद एक नई विंडो में Play Store ओपन होगा। अगर आपको Update लिखा दिखे तो उस पर क्लिक करके whatsapp को अपडेट होने दे।
Click Here
इसके बाद आपको अपने Mobile की Setting<Fingerprint and password ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद अपना फिंगरप्रिंट सेट करना है।
अब आपको अपने Whatsapp को ओपन करना है और Setting में जाकर Account पर क्लिक पर क्लिक करे।
Whatsapp Fingerprint |
Privacy पर क्लिक करने के बाद सबसे निचे Fingerprint Lock पर क्लिक करे तो Unlock with fingerprint के ऑप्शन enable करें। इसके बाद आपको अपना finger को fingerprint scanner पर रखकर verify करना है।
Whatsapp Photos Png |
इसके बाद आपको Immediately ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Whatsapp Fingerprint Images |
ध्यान दे सभी स्टेप ध्यानपूर्वक पूरा करे वरना error जरूर आयेगा।
Read More
1) Jio sim me apne naam ki caller tune kaise set kare?
2) Happy Diwali Sticker Image Download For Whatsapp
3) Fb par all friends one click me unfriend kare
4) Facebook/Whatsapp user ki original location kaise find kare