Activate Caller tune in jio sim |
हैल्लो, नमस्कार फ्रैंड्स आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। आज की Post में हम हाउ टू एक्टिवेट माय नाम कॉलर ट्यून इन जिओ (How To Activate My Name Caller Tune In Jio) और हाउ तो सेट माय नेम कॉलर ट्यून इन जिओ (How to Set My Name Caller Tune In Jio) के बारे में बताने वाले हैं।
मेरे प्यारे दोस्तों Jio sim में कॉलर ट्यून को दो तरीको से लगाया जाता हैं। इसमें सबसे पहले तरीके में "जिओ सिम में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाए (Jio sim me apne naam ki caller tune kaise lagaye)" का लोगो के दिमाग में सवाल उठकर आता है। इसी प्रकार "जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाए (Jio sim me caller tune kaise lagaye)" दूसरा सवाल उठकर आता है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको दोनों तरीके बताने वाले है।
जिओ में अपने नाम की कॉलर ट्यून एक्टिवेट/सेट करे (How to Activate/Set My Name Caller Tune In Jio)
यदि आप Activate my name caller tune in Jio या Set my name caller tune in Jio तो हमारे द्वारा बताये गए सभी स्टेप को सावधानीपूर्वक फॉलो करना है।
Step 1. सबसे पहले आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन और उसमे Jio Sim कार्ड insert होना चाइये। इसके बाद सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के SMS या Message में जाये।
Step 2. इसके बाद आपको एक text sms भेजना है तो इसके लिए SMS में Type करे My Name या अपना नाम और भेज दे 56789 पर। अब आपके पास तुरंत sms आएगा तो उसमे से अपना नाम सेलेक्ट करे। अगर आपको उसमे अपना नाम नहीं मिले तो more लिखकर सेंड करें। इसके बाद जब आपका नाम आएगा तो उसके आगे वाले नंबर टाइप सेंड करे।
जिओ में कॉलर ट्यून कैसे एक्टिवेट करे (How to activate/Set Caller Tune In Jio)
अगर आप एक्टिवेट कॉलर ट्यून इन जिओ (Activate caller tune in Jio) या सेट कॉलर ट्यून इन जिओ (Set Caller tune In Jio) लगाना है तो हमारे द्वारा बताये गए structure follow करे।
Step 1. सबसे पहले आपको JioSaavn Music & Radio अप्प्स को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना हैं। इसके बाद एप्लीकेशन को खोल ले।
Step 2. अब आपके सामने अप्प्स में बहुत सारे सॉन्ग दिखाई देंगे। ध्यान दे की इसमें सभी गाने को कॉलर ट्यून में activate/set नहीं किया जा सकता है। जब आप किसी भी गाने पर क्लिक करेंगे और मीडिया प्लेयर show होगा तो उसमे Set Jio Caller Tune दिखाई देगा। अगर इसका कलर Green है तो आप गाने को सेट कर सकते है और अगर red हुआ तो आप उसे Jio caller tune के रूप में activate नहीं कर सकते है।
अधिक जाने -
कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या होता है और कैसे बनाये
अपना PAN Card डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन