कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या है और कैसे बनाए हिंदी में - OnroidHelps

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated






दोस्तों मेरा नाम शिवम् और में पंजाब का रहने वाला हु। कैंसिल चेक क्या होता है (What is Cancel Cheque in Hindi) और कैंसिल चेक कैसे बनाए (How to Make Cancel Cheque in Hindi) आज की पोस्ट में हम आपके सामने Cancel Cheque (कैंसिल चेक) के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है। अगर आपको हमारा Post अच्छा लगे तो अपने Whatsapp एंड Facebook Group में Share जरूर करें।







cancel cheque, cancel cheque kya hai, what is cancel cheque, cancel cheque kaise banaye, how to make cancel cheque in hindi, cancel cheque uses in hindi, cancelled cheque image
कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या है





अगर बात करे आज के समय की तो आज के टाइम में सभी लोग अपने कमाए हुए पैसों को सुरक्षित रखने  Bank में Deposits करवा देते हैं। इसके बाद जब हमको पैसों की जरुरत पड़ती है तो Low राशि को ATM Card की मदद से या इ-मित्र सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड वेरिफिकेशन से अपने बैंक में पड़े पैसे निकाल सकते है।





बात यहा तक ही सीमित नहीं है क्योंकि अगर पैसे हजारों या लाखों  तादाद में हो तो ऊपर दिए गए तरीके की मदद से पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं। इतनी बड़ी राशि को निकालने के लिए Bank Cheque या Bank Cheque Book की आवश्यकता होती हैं।





जैसा की आपको पता है सभी का Bank Account अक्सर अलग-अलग बैंक में मौजूद रहता है। इसके अलावा जाहिर सी बात है की सभी बैंको का Cheque Book (चेक बुक) का डिज़ाइन भी अलग-अलग होगा। India में लगभग सभी बैंको का cheque book होता है जिसमे से कुछ बैंक  Bank Of Baroda  (BOB), State Bank Of India (SBI), Punjab National Bank (PNB), Bank Of India (BOI), Axis Bank, Andhra Bank, Central Bank Of India, Canara Bank, Union Bank Of India, IDBI Bank, Indian Bank  etc. बैंक का Cheque Book होता है।





अगर आपके पास अपने बैंक का चेक बुक नहीं है तो बैंक में जाकर बैंक मैनेजर Cheque book के लिए बोले Online Net Banking के द्वारा चेक बुक के लिए apply कर सकते हैं।





कैंसिल चेक ऑनलाइन पैसे के लेन-देन में बहुत काम आता हैं। इसके अलावा कई जगहों पर आपसे Cancel Cheque भी माँगा जा सकता है और अगर हम किसी दूसरे बैंक में current account खुलवाते समय कैंसिल चेक आवश्यक हो जाता हैं। इसमें ये सबसे बड़ी बात है की किसी भी बैंक कैंसिल चेक हो वह सभी जगह Valid होगा। Cancel Cheque लेने reason उनको ये Verify करना होता है की वह सदस्य आप ही है आप ही हैं।





तो चलिए हम मेन मुद्दे पर आते है की कैंसिल चेक क्या होता हैं (What is Cancel Cheque In Hindi ) इसके बाद जानेंगे की कैंसिल चेक को कैसे बनाए (How to make Cancel Cheque In Hindi) में।











कैंसिल चेक क्या होता है? (What is Cancel Cheque in Hindi)



Cancelled Cheque एक बैंक अकाउंट की चेक बुक  का एक Cheque होता है लेकिन इसमें हमको Diaognal (विकर्ण) में दो तिरछी लाइन खींचनी होती है। इनके बीच में लगभग एक इंच का जगह होना चाइये। आपको उसी SPACE में Capital Letter (बड़े अक्षरों) में C A N C E L L E D लिखना होता है, इसे ही कैंसिल चेक कहते है।





हम आपको बता दे इस पर C A N C E L L E D लिखने पर कोई भी आपके Cancel Cheque का misuse नहीं कर पाएगा। आप किसी भी बैंक के Cheque को ऊपर दिये अनुसार कैंसिल चेक बना सकते है। आपका जो चेक होता है उसमे आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी (information) होती हैं।





कैंसिल चेक की जरुरत क्यों पड़ती है ( Cancel Cheque Uses)



कैंसिल चेक की जरुरत वैसे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन काम दोनों में समान रूप से पड़ती है। में आपको इसके बारे में डायरेक्ट लिस्ट दे रहा हु जिसमे अधिक जरुरत पड़ती है।





बैंक खाता खुलवाने में (Opening Bank Account)


लोन लेने के लिए (For Loan)


इन्वेस्टमेंट के लिए ( For Investment)


पेमेंट के लिए (For Payment)


इन्शुरन्स पुलिस के लिए ( For Insurance Policy)


बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर करने में (For Affiliate Programme Registration)





कैंसिल चेक कैसे बनाये हिंदी में (How to make Cancel Cheque In Hindi)



कैंसिल चेक बनाने के लिए आपको बिना भरा  चेक और नीला पैन लेना है। इसके बाद आपको आड़ी दो लाइन खींचनी है और उनमे एक इंच का Gap होना चाइये। इसके बाद दोनों लाइन के बीच SPACE में बड़ी ABCD में आपको C A N C E L L E D लिखना चाइये। 







cancel cheque, cancel cheque kya hai, what is cancel cheque, cancel cheque kaise banaye, how to make cancel cheque in hindi, cancel cheque uses in hindi, cancelled cheque image
Cancelled Cheque Image





एक बात का ध्यान दे की आपको इसमें और  जानकारी जैसे नाम, राशि, दिनांक, सिग्नेचर जैसे कोई बी जानकारी नहीं डालनी है, तो यही आपका कह Cancel Cheque होता है। प्रिय दोस्तों आप सभी एक कमेंट जरूर छोड़े ताकि हमें पता लगे की इस पोस्ट पर कितने दोस्त आये हैं। 


Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.