हेल्लो, नमस्कार दोस्तो आप सभी का बहुत – बहुत स्वागत हैं। जैसा कि आजकल इस दुनिया में लगभग सभी लोग mobile phone का उपयोग करते है। आज के इस युग में टेक्नोलोजी बहुत आगे निकल चुकी है ऐसे बहुत सारे काम जो टेक्नोलॉजी पर आधारित है और काम बहुत तेज़ गति से होता है।
Mobile phone एक बहुत ही कमाल का इलेक्ट्रॉनिक device है जिसकी मदद से काफी कुछ करना possible है क्योंकि इसकी मदद से कॉल, एसएमएस, मेल, डाटा ट्रांसफर और बड़ी बड़ी फाइल्स जैसे photos, videos, documents, apps, software, music files इत्यादि को अपने फोन में store कर सकत हैं।
आजकल सभी की जिंदगी में अपनी एक personal चीजे या बाते होती है जो सबके सामने शेयर नहीं कर सकते है। ऐसे में ऐसी चीजे को अपने फोन में रख सकते है लेकिन हमको इसका टेंशन होता है कि कोई हमारी पर्सनल जानकारी देख या ब्लैकमेल करेगा । अपनी गोपनीय जानकारी को फोन में छुपाने के लिए file hide apps या files safe apps का उपयोग किया जाता है।

इन प्रकार के ऐप्स की लिस्ट में Vault, clock, gallery vault, easy vault, privacy vault etc. होते हैं।
बहुत बार भूलकर या गलती से phone format होने से, फाइल मैनेजर से फोल्डर delete करने से, vault apps unstalled करने से vault मे से फोटो डिलीट हो जाती है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की How to get back deleted photos/How to get deleted photos from phone यानी अपने फोन से डिलीट फोटो को वापिस कैसे लाए।
अगर आप Vault : Pics & videos hide apps का उपयोग करते है तो और गलती से फोटो या वीडियो या कॉल रिकॉर्ड डिलीट हो गई तो उसको वापिस लाने का तरीका आपको बताने वाले है।
How to recover deleted photos from Vault apps से फोटो वापिस लाने के लिए आपको नीचे दिया गया इसका नया ऐप्स डाउनलोड करना पड़ेगा और इसके बाद आप आप अपनी सभी गलती से मिटी हुई फोटो को वापिस पा सकत है।