
IPL 2022 का फाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर देश की नजर है.
डेविड मिलर और युजवेंद्र चहल क्या कर सकेंगे कमाल?

फाइनल मुकबाले में उनकी भिड़ंत युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से होने वाली है. युजवेंद्र चहल चाहेंगे कि जल्द से जल्द इस बल्लेबाज को बोल्ड किया जाए. यह पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए बेहतरीन साबित हुई है. IPL 2022 के 16 मैचों में युजवेंद्र चहल ने कुल 26 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने गेंदबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका भी नहीं दिया है.
प्रसिद्ध कृष्णा और हार्दिक पांड्या से भी प्रशंसकों को है उम्मीद
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंडियन प्रीमियर लीग के सुपरस्टार साबित हुए हैं. उनकी गेंदबाजी जितनी शानदार रही है उतनी ही बल्लेबाजी भी. हार्दिक पटेल ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 453 रन और पांच विकेट हासिल किए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग का मैच जीतने के लिए फाइनल मुकाबले में उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की चुनौती से पार पाना होगा. प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं.
किस टीम में कितना है दम?
गुजरात टाइटंस की टीम अजेय रही है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक हुए दो मुकाबले में गुजरात की टीम ही विजयी रही है. गुजरात के पास शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाज को धो सकते हैं.
कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?
फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) टीम के खिलाफ खेल चुकी है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पिच के बारे में जानती है. गुजरात टाइटंस का यह होम पिच है. देखने वाली बात यह है कि कौन किससे बेहतर साबित होगा.